बीकानेर। बीकानेर के बारह गुवाड़ एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित होने पर लाइन बदल रहे कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताई गई। स्थानीय लोगों ने बिजली कंपनी बीकेईएसएल पर तेज मीटर चलाने वाले तार लगाने का आरोप लगाया। आखिरकार कंपनी ने वापस पुराना वायर लगाया, तब जाकर विरोध शांत हुआ।
बीकेईएसएल को शिकायत मिली थी कि बारह गुवाड़ एरिया में बिजली आपूर्ति बाधित है। ऐसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी की टीम मौके पर पहुंच गई। सप्लाई लाइन में गड़बड़ी मिलने पर तार बदलने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने ये कहते हुए विरोध किया कि नई सर्विस लाइन से मीटर तेज चलेगा। कंपनी के वायर से कनेक्शन करवाने से मना कर दिया। ज्यादा विरोध हुआ तो लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। कुछ ही देर में नयाशहर थाने की पुलिस मौके पर आ गई। इसके बाद भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। लोगों ने चौक के बीच में टायर जलाकर आग लगा दी। बाद में मौके पर आए बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पुराने तार से ही कनेक्शन करने आदेश दिया। तब जाकर विरोध शांत हुआ। पार्षद दुर्गा शंकर छंगाणी ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
तेज चलता है मीटर
क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया कि इस वायर के कारण मीटर तेज चलता है। ऐसे में लोगों को ज्यादा बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा। मीटर बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकि पुराने मीटर सही चल रहे हैं। अचानक मीटर बदलने के कारण बिजली के बिल बढ़े हैं।
ज्यादा सुरक्षित हैं तार
उधर, बिजली कंपनी का दावा है कि इन गलियों में लगे तार पूरी तरह कट चुके हैं। कभी भी कोई हादसा हो सकता है, इसलिए नए तार लगाए जा रहे थे। खंभों पर बॉक्स लगाए जा रहे थे ताकि बारह घरों को एक साथ बिजली दे सके।