बीकानेर। लूणकरनसर में खेत की ढाणी में घुसकर विवाहिता से बलात्कार करने के आरोप में एक जने के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि पीडि़ता ने आरोपी राजू नायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी उसका पड़ौसी है। 27 नवम्बर 2022 की रात को उसका पति खळे पर सो रहा था तथा वह बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रही थी। तब आरोपी राजू नायक रात 11 बजे वहां आ गया। उसके मुंह को हाथ से दबाकर इसके बाद बलात्कार किया।