बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग केएम रोड पर उस वक्त भारी जाम लग गया जब एक वीआईपी गाड़ी का ड्राइवर नशे में धुत होकर बीच सड़क पर अपनी गाड़ी पार्क कर दी। वीआईपी कार सवार के बहकते हुए हाथों से मचलती हुई कार जब बीच सड़क में खड़ी तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने कार की चाबी निकालकर अपने पास रख ली। वीआईपी कार चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में इस कदर मदहोश था कि उसे मालूम ही नहीं कि वह शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर अपनी गाड़ी खडी किए हुए हैं। सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस के कुछ कर्मी सादा वर्दी में पहुंचे और गाड़ी को थाने लेकर गए। इस दौरान केएम रोड पर तमाशबीनो की भारी भीड़ जमा हो गई। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिंद्रा की जो गाड़ी है वो पुलिस के बेड़े में शामिल नहीं है हो सकती है यह किसी अन्य विभाग की गाड़ी हो लेकिन मामले की जांच करवाई जाएगी।
लालबत्ती लगी गाड़ी में शराब के नशे में धुत्त शख्स ने कराई पुलिस की परेड
November 14, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags