बीकानेर। रासीसर गांव में बुधवार रात को एक विवाहिता की डिग्गी में डूबने से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नोखा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार को मृतका के पीहर पक्ष के लोग नोखा पहुंचे और विवाहिता के ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर पति सहित पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मृतका इंदिरा ढोली (22) के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया।
इस मामले की जांच सीओ भवानी सिंह इंदा कर रहे हैं। इससे पहले मृतका इंदिरा के ससुराल व पीहर पक्ष के लोग थाने के सामने एकत्रित हुए और आपस में पंचायती हुई, जिसमें माफी मांगने व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करवाकर मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गई, लेकिन मृतका के पीहर पक्ष के लोग नहीं माने और दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान पूर्व सरपंच भूपेंद्र सिंह कक्कू, रासीसर पूर्व सरपंच हरीराम सहित दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे।