बीकानेर ज़िले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक युवक की हत्या की जानकारी सामने आई है। फ़िलहाल श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल में युवक का शव पहुंचा है, और हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई है। यह घटना हेमासर स्टैंड की बताई जा रही है, जहां वाहन से कुचल कर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। मौके पर पुलिस भी मौजूद हैं। मृतक की पहचान गांव बिग्गा निवासी मुखराम सारण के रूप में हुई है। मौके पर थानाअधिकारी बलबीर कुमार मौक़े पर पहुँचे है ।हॉस्पिटल से पुलिस थाने में ईतलाह दी गई की मृत अवस्था में युवक को लाया गया है । अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है की यह घटना कैसे घटित हुई है ।
सड़क किनारे मिला युवक का शव, वाहन से कुचल कर हत्या करने का आरोप
November 14, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags