प्रदेश के 925 महात्मा गांधी स्कूल्स में प्री प्राइमरी क्लासेज शुरू की जा रही है। इन क्लासेज में एडमिशन के लिए मंगलवार को शिड्यूल जारी करने के साथ ही छह जनवरी 2023 से क्लासेज शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि शिक्षा सत्र का अधिकांश हिस्सा बीत चुका है और स्कूल्स में फिलहाल एडमिशन का समय नहीं है। विभाग को उम्मीद है कि बीच सत्र में भी बड़ी संख्या में सरकारी महात्मा गांधी स्कूल में प्री प्राइमरी के एडमिशन होंगे।
विभाग की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार एक दिसम्बर से एडमिशन के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसके साथ ही दो दिसम्बर से पंद्रह दिसम्बर तक आवेदन लिए जाएंगे। प्रवेश के लिए मिले आवेदनों की लिस्ट सोलह दिसम्बर को स्कूल में नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित की जाएगी। प्रत्येक क्लास में पच्चीस स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इससे अधिक आवेदन होने पर 21 दिसम्बर को लॉटरी निकाली जाएगी। 22 दिसम्बर को लॉटरी से चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित होगी। इसके साथ ही एडमिशन की कागजी कार्रवाई 23 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी। क्लासेज छह जनवरी से शुरू होगी।
चार घंटे लगेगी स्कूल
बाल वाटिका प्री प्राइमरी क्लासेज सिर्फ चार घंटे संचालित होगी। इसके लिए सर्दी में एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह दस बजे से दो बजे तक स्कूल का संचालन होगा जबकि एक अप्रैल से तीस सितम्बर तक सुबह आठ बजे से बारह बजे तक स्कूल चलेंगे। सप्ताह में पांच दिन क्लासेज चलेंगी और शनिवार व रविवार अवकाश रहेगा।