बाल गोपाल योजना प्रारम्भ,पोषण के लिए सप्ताह में दो दिन मिलेगा दूध, जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म भी की गई वितरित

0
बीकानेर बुलेटिन



मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण से बच्चों में आएगी समरूपता-मोडाराम

जिला स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म भी की गई वितरित


बीकानेर, 29 नवंबर। जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि बच्चों के लागू की गई मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म योजना से स्कूली बच्चों  में समरूपता का भाव विकसित होगा तथा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना उनके पोषण को सुनिश्चित करेगी।

योजनाओं के लागू होने पर राजकीय महारानी सुदर्शन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रमुख ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से भावी पीढ़ी लाभान्वित होंगी। योजनाओं को लागू करने में जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग रहेगा।

अम्बेडकर पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल ने कहा कि इन दोनों योजनाओं से समाज के ऐसे वर्ग को लाभ मिलेगा जो आर्थिक कमजोरी के चलते पोषण से वंचित थे। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है तथा भविष्य का स्वास्थ्य सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। इसी के मद्देनजर ये योजनाएं प्रारम्भ की गई है। इससे समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को भी अन्य बच्चों की भांति पोषण मिल सकेगा और उनका भविष्य सुदृढ़ बन सकेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से समय के महत्व को समझते हुए और मेहनत करने की अपील की।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि विद्यार्थियों को स्कूल में समरुपता महसूस करवाने के लिए निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। विद्यार्थी सद्भावना के भाव के साथ रहें, ज्ञान अर्जित करें, दूध पिएं, पोषित बनें, खुली आंखों से सपने देखें और मन लगाकर अपनी प्रतिभा को तराशें और अपने सपने पूरा करें। उन्होंने कहा कि शरीर के संतुलित विकास के लिए पोषण जरुरी है । इसी भावना से दूध वितरण किया जाएगा। बच्चे दूध जरुर पिएं।
कार्यक्रम में गंगा चिल्ड्रन स्कूल और महारानी सुदर्शन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं को सांकेतिक रूप से यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों को दूध पिलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। अतिरिक्त  जिला शिक्षा अधिकारी   (प्रा शि) पद्मा टिलवानी ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद नित्या के, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र सिंह भाटी, प्रिंसीपल शारदा पहाड़िया सहित अन्य शिक्षक व बालिकाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*