परिजनों की मांग गिरफ्तारी के बिना शव नहीं उठाएंगे, हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

0
बीकानेर बुलेटिन



श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र के हेमासर गांव के पास सोमवार शाम एक तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने गाड़ी से कुचलकर हत्या का आरोप लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब आठ बजे हेमासर गांव के पास सड़क पर तेज रफ्तार एक गाड़ी ने बाइक पर सवार मुखराम पुत्र रामेश्वर लाल सारण निवासी बिग्गा को टक्कर मार दी। हादसे में मुखराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।

मंगलवार सुबह से ही मृतक के परिजन थाने के सामने पहुंच रहे थे और दोपहर 12 बजे बाद हाइवे को जाम कर दिया। अब मामला गर्मा रहा है ओर मृतक मुखराम सारण के परिजन उनकी हत्या होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें है।

 परिजनों ने गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने की बात कही है। परिजनों की लिखित परिवाद पर मामले में एफआईआर दर्ज हो रही है। परिवाद में एक नामजद आरोपी बताया गया है। मौके पर पुलिस प्रशासन पहुँच गई है। पुलिस जाब्ते ने भीड़ को काबू किया।धमकी देने का आरोप परिजनों का कहना था कि करीब दो माह पहले युवक मुखराम को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस सम्बंध में पुलिस को नामजद लोगों के खिलाफ शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और सोमवार को गाड़ी से कुचलकर मुखराम की हत्या कर दी गई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*