विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। घटना आंबासर गांव की है। जहां माया उर्फ बाबुड़ी पत्नी महेन्द्र सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसके शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। देशनोक पुलिस व परिजन भी पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पहले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि उसके बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू की जाए। परिजनों का आरोप है कि माया की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले उसे दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान व मारपीट करते थे। जिससे परेशान होकर माया एक साल पीहर रही। दो माह पहले पंचायती कर ससुराल वालों की जिम्मेवारी पर वापस उसे ससुराल भेजा गया। लेकिन आज सुबह उसका फोन आया कि जिसमें उसने बताया कि उसके साथ ससुराल वाले मारपीट कर रहे है उसे यहां से ले जाओ। आरोप है कि उसके बाद पति ने उसके साथ मारपीट की और फोन कर कहा कि आपकी बेटी जहर पी लिया है, इसलिए आप लोग हॉस्पिटल पहुंचो, मैं इसको लेकर हॉस्पिटल पहुंच रहा हूं। हॉस्पिटल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, देशनोक थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि मृतका के पीहर पक्ष के लोग दहेज हत्या का आरोप लगा रहे है। मामला सीओ के अंडर में होने के कारण परिजन उन्हीं को इस मामले की रिपोर्ट देंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*