यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! रेलवे में ट्रेफिक ब्लॉक, कई ट्रेन प्रभावित

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मण्डल के हिरोडीह-कोडरमा व सरमाटांड-हिरोडीह रेलखण्ड पर ट्रेफिक व पावर ब्लाक लिया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवा मार्ग परिवर्तित रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12371, हावडा-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 21.11.22 व 05.12.22 को हावडा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग आसनसोल-झाझा-पटना-प दीनदयाल होकर संचालित होगी।

आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 16311, श्रीगंगानगर-कोच्चुवेली रेलसेवा दिनांक 06.12.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा कोल्लम तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा कोल्लम-कोच्चुवेली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

वही दूसरी तरफ दक्षिण रेलवे द्वारा तिरूअनंतपुरम् मण्डल के कोच्चुवेली स्टेशन पर यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रि-शेड्यूल व आंशिक रद्द रहेगी :-

रि-शेड्यूल रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 16312, कोच्चुवेली-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 19.11.22 व 26.11.22 को कोच्चुवली से 90 मिनट तथा दिनांक 03.12.22 को 85 मिनट देरी से रवाना होगी।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*