बीकानेर। कार पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पड़े सीसी ब्लॉक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार बीकानेर के व्यवसायी की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक तीन माह की बच्ची भी शामिल है।
जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 4 निवासी नितिन सेतिया अपनी मां कृष्णा देवी, पत्नी कनिका, बेटी मिशिका एवं बीकानेर के सादुलगंज निवासी मामा जयलाल छाबड़ा के साथ रावतसर में एक शादी समारोह में शामिल होकर सोमवार मध्य रात्रि वापस जैतसर लौट रहे थे। इसी दौरान सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाइवे 94 पर गांव 13 एसडी के पास सडक़ मार्ग पर पशु को बचाने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे उतरकर सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांचों जने घायल हो गए। घायल सदस्यों में से एक जने ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। इसके बाद परिजन वेदप्रकाश सेतिया और मनीष सुखीजा मौके पर पहुंचे व घायलों को उपचार के लिए सूरतगढ़ के निजी चिकित्सालय लेकर गए। जहां उपचार के दौरान जयलाल छाबड़ा की मौत हो गई। वहीं नितिन सेतिया को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। जबकि कृष्णा aदेवी, कनिका, मिशिका (3 माह) का सूरतगढ़ के निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
ब्लॉक न होता तो बच जाती जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर यदि ब्लॉक नहीं होता तो कार खेतों में निकल जाती। इससे जान बच सकती थी। ब्लॉक से टकराने के बाद कार के आगे का हिस्सा पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एयर बैग खुलने से अन्य सदस्यों की जान बच गई। कार के ब्लॉक से टकराने के बाद कार में सवार नितिन ने चोटिल होने के बाद भी अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके चलते परिवार के अन्य सदस्य घटनास्थल पर बिना देरी के पहुंच गए तथा घायलों का चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनका शीघ्र इलाज शुरू कर दिया गया। हादसे में मृतक जयलाल छाबड़ा बीकानेर में मेडिकल स्टोर चलाते थे। वहीं घायल नितिन का जैतसर में ओटोमोबाइल का शोरूम है।