बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में बारात पर पथराव करने, बारातियों से मारपीट व फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक आवास पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि भुट्टों के चौराहे से निकल रही एक बारात पर बदमाशों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिससे एक बारगी भगदड़ मच गई। आरोप है कि बदमाशों ने बारातियों के साथ मारपीट करने के साथ ही फायरिंग की। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। बताया जा रहा है कि देर रात को थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक भुट्टों का बास निवासी नत्थू खां ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया है कि बारात भुट्टों के चौराहे पर पहुंची। जहां रसीद उर्फ (लाल), सोनू खालीद, शाहरुख उर्फ मामा, सिकन्दर रिजवान, पवन विश्नोई, महेन्द्र विश्नोई, एमडी पारीक, साहिल उर्फ जेनठू भूरिया, सिकन्दर, सत्तार का बेटा साहिल, बंटी, आदिल आदि ने बारात पर पत्थराव शुरू कर दिया। आरोप लगाया है कि बारातियों पर आरोपियों ने लाठी व सरियो से वार किया तथा फायरिंग की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीकानेर में बारातियों पर फायरिंग, लाठी व सरियो से वार, मामला दर्ज
November 27, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags