एक भाई ने अपने बड़े भाई को ऑडियो मैसेज भेजा और उसके कुछ देर बाद नहर में छलांग लगा सुसाइड कर लिया। इससे पहले वह घर से यह कहकर निकला था कि उसके दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है। इधर, ऑडियो मैसेज मिलने के बाद जब बड़े भाई ने छोटे भाई से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तब तक वह सुसाइड कर चुका था।
इंदिरा गांधी नहर की 682 आरडी नहर में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक का शव SDRF के रेस्क्यू टीम ने 24 घण्टों बाद मिल गया है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। थानाधिकारी विकास बिश्नोई बताया कि घटनास्थल से 200 फीट आगे नहर में शव मिल गया। आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि ग्राम पंचायत 14 बीड निवासी 18 वर्षीय राजसिंह पुत्र पूर्णसिंह रायसिख ने गुरुवार शाम को करीब पांच बजे के आसपास पूगल थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नहर की 682 आरडी नहर में छलांग लगा दी। नहर में कूदने से पहले उसने बड़े भाई इकबाल सिंह को वाट्सएप पर ऑडियो मैसेज भेजा, जिसमें बोला कि सॉरी भाई मैं जिंदगी से अब अलविदा होता हूं... आप मां का ख्याल रखना, मैं सुसाइड कर रहा हूं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच- पड़ताल कर रही है।
नहर में सुसाइड के केस बढ़े
बीकानेर में नहर में कूदकर जान देने के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले दिनों बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर में रहने वाले एक शख्स ने बिरधवाल हेड पर जाकरस सुसाइड की तो एक महिला ने श्रीकोलायत सरोवर में कूदकर अपनी जान दे दी।