8 नवंबर को चंद्र ग्रहण: कहीं पूर्ण-कहीं आंशिक, शाम 4.23 बजे सबसे पहले दिखेगा, 6.19 बजे खत्म होगा ग्रहण,मंगलवार को दिनभर चंद्र ग्रहण का सूतक

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । ज्योतिषाचार्य पंडित गिरवर प्रसाद बिस्सा के अनुसार 8 नवम्बर 2022 कार्तिक शुक्ला पूर्णिमा मंगलवार को भरणी नक्षत्र ओर मेष राशि पर चंद्रोदय के साथ 5 बजकर 55 मिनट से 6 बजकर 20 मिनट तक खग्रास चंद्र ग्रहण घटित होगा । इस ग्रहण का सूतक 8 नवम्बर 2022 को प्रातः 5 बजकर 55 मिनट से मान्य होगा । चूंकि भारत मे इस समय दिन होगा सो भारत मे मोक्ष होता हुआ ग्रस्तोदय रूप में दिखाई देगा । ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मूलतः एक माह में दो ग्रहण का घटित होना अमंगलकारी माना जाता हैं ।

इस साल पूर्णिमा तिथि 7 नवंबर को शाम तकरीबन 4.34 से शुरू हो रही है और अगले दिन 8 तारीख को शाम साढ़े 6 पर खत्म हो जाएगी। व्रत-त्योहार का फैसला करने वाले ग्रंथ निर्णय सिंधु में कहा गया है कि कार्तिक महीने की पूर्णिमा तिथि अगर दो दिन तक हो तो अगले दिन ये पर्व मनाना चाहिए। लेकिन चंद्र ग्रहण हो तो दीपदान एक दिन पहले करें और तीर्थ स्नान अगले दिन चंद्र ग्रहण का सूतक शुरू होने से पहले करें। ग्रहण के समय के मुताबिक सभी जगहों पर सूतक का समय अलग-अलग रहेगा। इसलिए 7 और 8 नवंबर, दोनों दिन ये पर्व मनाएं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*