वनरक्षक बनने की उम्मीद में परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है। वनरक्षक की परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका है। बता दें कि राजस्थान में लम्बे समय के बाद 2300 पदों पर भर्ती हो रही है। वनरक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर शीट सोशल मीडिया पर शेयर हो गई। पुलिस ने सरकारी कर्मचारी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में पहली पारी के पेपर का फोटो खींचकर आंसर शीट सोशल मीडिया पर आ गई थी। मामले में पुलिस ने करौली के दीपक शर्मा को हिरासत में लिया था। दीपक ने पूछताछ में बताया कि दौसा में लालसोट क्षेत्र के गांव अजयपुरा के हेमराज मीणा से उसने पेपर लिया। पुलिस की स्पेशल टीम ने परीक्षा देकर लौटते वक्त मोबाइल लोकेशन ट्रेस के आधार पर लालसोट रेलवे स्टेशन के पास से हेमराज मीणा को दबोचा। दौसा के पीजी कॉलेज में हेमराज का सेंटर आया था। हेमराज ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही आंसर शीट भेजने की बात स्वीकार की है। कोतवाली पुलिस हेमराज से भी पूछताछ कर रही है।
वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर निरस्त, दूसरी पारी का पेपर किया गया निरस्त, 12 नवंबर को आयोजित हुआ था पेपर
November 13, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags