बीकानेर। दीवाली त्योहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को विभाग ने भुजिया फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार से मिली जानकारी के अनुसार चौखुंटी रोड़ स्थित मेघवाल समाज के श्मशान भूमि के पास एक भुजिया फैक्ट्री में मिलावट की शिकायत मिली थी। जिस पर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री से भुजिया बनाने वाले सामान सीज कर सेंपल लिये गए हैं। डॉ. पंवार ने बताया कि बेसन, मसाला, तेल, मेदा सहित अन्य सामान के सेंपल लेकर लैब में जांच करवाई जाएगी। डॉ. पंवार के अनुसार त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रखा है। जिसकी शिकायत मिल रही है, टीम द्वारा वहां पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा और मिलावट कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
भुजिया फैक्ट्री में मिलावट की मिली शिकायत, विभाग की टीम ने मौके पर
October 17, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags