नापासर थाना क्षेत्र में शनिवार को बाइक पर काकड़ा गांव जा रहे भाई बहिन को एक तेज रफ़्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी , जिससे बाइक सवार दोनों गंभीर घायल गो गए । घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है । नापासर एसएचओ जगदीश पाण्डर ने बताया कि लूणकरनसर तहसील के कुजटी गांव निवासी रामनिवास ( 28 ) व गंगा ( 21 ) बाइक पर परीक्षा देने काकड़ा गांव जा रहे थे । तभी रामसरा मार्ग पर तेज रफ्तार से आई बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी , जिससे बाइक सवार गोनों गंभीर घायल हो गए । हादसे की सूचना मिलने के बाद नापासर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवा दिया । बोलेरो जब्त , कोई कार्रवाई नहीं एसएचओ पाण्डर ने बताया कि बाइक सवार दोनों रिश्ते में भाई – बहिन है । बोलेरो चालक भी छात्रों को परीक्षा दिलाने के लिए ले जा रहा था । इसी दरम्यान यह हादसा हो गया । बोलेरों में सवार किसी को चोट नहीं लगी तथा सभी छात्रों को दूसरे वाहन से रवाना किया गया । बोलेरो को थाने में खड़ा किया गया है । अब तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है ।