बीकानेर। आखिर सीवर लाइन कंपनी के घटिया काम की वजह से एक युवक की जान चली ही गई। 4 अक्टूबर की रात सुजानदेसर के मीरा बाई धोरे वाली रोड़ पर हुई दुर्घटना में घायल युवक ने बीती रात दम तोड़ दिया। मृतक का नाम 20 वर्षीय रोहित कच्छावा बताया जा रहा है।
4 अक्टूबर की रात आठ बजे रोहित कच्छावा पुत्र विष्णु कच्छावा अपने दोस्त हेमंत गहलोत पुत्र पप्पू गहलोत के साथ सुजानदेसर रोड़ की तरफ लौट रहा था। तभी उनकी बाइक जमीन से काफी ऊपर तक निकले हुए सीवर लाइन चैंबर से टकराकर उछल पड़ी। दोनों गंभीर घायल हुए। उन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। रोहित की हालत तब से ही नाज़ुक बनी हुई थी। हेमंत भी अभी तक रेड एरिया में भर्ती हैं।
बता दें कि सीवर लाइन बनाने की ठेकेदार कंपनी आरयूआईडीपी है। इस कंपनी को शिवबाड़ी क्षेत्र से गंगाशहर, भीनासर व सुजानदेसर तक का सीवर लाइन निर्माण का डेटा मिल रखा है। कंपनी ने बेहद घटिया स्तर का काम किया। कई बार इन चैंबरों के पास बड़े बड़े गढ्ढ़े हुए। इनमें ट्रैक्टर, बोलेरो जैसे वाहन गिरे। मगर कंपनी ने घटिया काम जारी रखा। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब साढ़े चार सौ करोड़ के इस बड़े प्रॉजेक्ट में हो रही धांधली पर किसी भी पार्टी के नेताओं ने कोई आवाज नहीं उठाई, जबकि यह सबसे गंभीर समस्या है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अधिकतर जिम्मेदार लोगों के मुंह बंद कर रखे हैं। ख़बर लिखने तक पीबीएम मोर्चरी में भीड़ जमा हो रही थी। उल्लेखनीय है कि मृतक के परिजन ने आरयूआईडीपी व राजकमल बिल्डर्स के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है।