दीपावली पर बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी भयंकर आग लगी। बीकानेर शहर में सोमवार को जहां गोलछा मोहल्ले में कार जल गई, वहीं मंगलवार की रात सुदर्शना नगर में कबाड़ के गोदाम में आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। समय रहते अग्निशमन ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक लकड़ी का काफी सामान जल कर राख हो गया।
सुदर्शना नगर से आगे बल्लभ गार्डन की ओर चंद्रशेखर के कबाड़ से भरे एक बाड़े में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। रात करीब दस बजे तक आग ने उग्र रूप ले लिया था, जिसे बुझाने के लिए दो-तीन दमकल मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि रुक रुक आग की लपटे देर रात तक नजर आती रही। इस बाड़े में कबाड़ का सामान पड़ा था, जिसमें आतिशबाजी के कारण आग लगी। आशंका जताई जा रही है कि कागज में आग लगी, जो धीरे धीरे बढ़ती चली गई। आसपास के लोगों को जब लपटें नजर आई, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बाड़े के मालिक को आसपास के लोगों ने फोन करके सूचना दी। उसके आने से पहले लोगों ने दमकल के लिए जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में फोन कर दिया। वहीं पर खड़ी एक दमकल कुछ देर में मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दूसरी दमकल भी आ गई। पहली दमकल से आग पर काबू नहीं पाया जा सका, इस पर दूसरी व तीसरी दमकल से आग पर नियंत्रण हुआ। हालांकि देर रात तक बाड़े से धुआं निकलता रहा। बाड़े में लकड़ी का सामान ज्यादा था, जिससे आग ने भयंकर रूप ले लिया। बाड़े में रात के समय कोई नहीं था, ऐसे में आग से कोई झुलसा नहीं। आग लगने से आसपास के लोगों में घबराहट हुई।
अधिकांश घटनाएं खुले बाड़ों में
बीछवाल फायर स्टेशन के इंचार्ज जगवीर सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि दीपावली पर आगजनी की अधिकांश घटनाएं खुले बाड़ों में हुई है। जहां आतिशबाजी का टुकड़ा आग लेकर पहुंच जाता है। दीपावली की रात एक दर्जन से ज्यादा खुले बाड़ों में आग लगी, जिस पर समय रहते नियंत्रण किया गया।
दीपावली पर आगजनी की घटनाएं
बीकानेर शहर में गोलछा मोहल्ले में आग लगने से जहां कार जलकर राख हो गई, वहीं श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर मीठिया गांव में आग लगी। सोनियासर मीठिया गांव की ढाणी में आग से सोने चांदी के आभूषण, नगदी रुपए जल गए। वहीं तीन बकरिया झुलसकर खत्म हो गई। इसके अलावा दीपावली की रात बीकानेर शहर में एक दर्जन जगह आग लगी। जिसमें रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया, उदासर आर्मी फाटक के पास, गंगानगर रोड सहित अनेक एरिया में आग लगी।