बैंड की धुन पर स्वयंसेवक सड़क पर निकले, बीकानेर में विजयादशमी पर पथ संचलन, देखे वीडियो

0
बीकानेर बुलेटिन



शहर को सात अलग अलग हिस्सों में विभाजित करते हुए पथ संचलन किया गया। हर मार्ग के लिए सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच का अलग अलग समय दिया गया था। तय समय पर पथ संचलन शुरू हुआ और शहर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा। पथ संचलन को लेकर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। हर मार्ग से निकले पथ संचलन के आगे और पीछे संबंधित थानों की पुलिस गाड़ी तैनात रही। इसके अलावा एडिशनल एसपी और सीओ सिटी व सीओ सदर भी लगातार पथ संचलन की रिपोर्ट लेते रहे।


पथ संचलन में लक्ष्मीनाथ पुराना शहरी क्षेत्र परकोटे के अंदर के लिए जनेश्वर पार्क से सुबह सात बजे, मुरलीधर व्यास नगर, बंगला नगर, अंत्योदय नगर, बजरंग नगर के लिए सुबह सात बजे जैसलमेर रोड स्थित जवाहर पार्क से, मार्कण्डेय नगर, मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा, सर्वोदय बस्ती के लिए मुक्ता प्रसाद जी की मूर्ति (एमपी नगर) से सुबह सवा सात बजे, जूनागढ़ के आसपास के क्षेत्र के लिए गंगा गोल्डन जुबली क्लब से सुबह सात बजे, शिव नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र के लिए आदर्श विद्या मंदिर जयनारायण व्यास कॉलोनी से सुबह साढ़े सात बजे, नागणेचीजी नगर रानी बाजार क्षेत्र के लिए रानी बाजार चौपड़ा कटला से सुबह आठ बजे और गंगाशहर क्षेत्र के लिए चांदमलजी बाग सुजानदेसर से सुबह सात बजे पथ संचलन शुरू हुआ। इस दौरान संबंधित क्षेत्र के स्वयंसेवकों ने इसमें हिस्सा लिया

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*