चोर बेखौफ होकर लगातार वारदातों को दे रहे अंजाम

0
बीकानेर बुलेटिन




नोख कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। चोर बेखौफ होकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कस्बे में चार दिन पहले बंद मकान में चोरी करने वालों की पुलिस पहचान कर पाती, इससे पहले ही चोरों ने फिर एक मकान को निशाना बनाया। यहां भूरा चौक में बंद मकान के ताले तोड़कर चोर सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह मकान की साफ-सफाई करने पहुंचे व्यक्ति ने ताले टूटे देखे तो इसकी सूचना पहले मकान मालिक के भाई रणजीत भूरा को दी। उन्होंने फोन कर सूरत रहने वाले अपने भाई अजीत भूरा को उनके घर में चोरी होने की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का मौका-मुआयना किया। घर में चोरी सामान की पूरी जानकारी शुक्रवार को मकान मालिक अजीत के नोखा पहुंचने के बाद ही मिल पाएगी। विदित रहे कि नोखा में चार दिन में यह दूसरी चोरी की वारदात हुई है। इससे पूर्व कानपुरा बस्ती में राजूराम नाई के बंद मकान से चोर तीन लाख से अधिक के जवेरात व 65 हजार रुपए चुरा ले गए थे।

दीवार फांदकर घुसे, मकान की जाली तोड़कर अंदर हुए दाखिल
जिस बंद मकान में चोरी हुई है। वह भूरा चौक में कॉर्नर का मकान है और यहां चौक में तीन दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। संभवतया शातिर चोर घर के मुख्य गेट से दाखिल नहीं होकर साइड में दीवार फांदकर अंदर पहुंचे। पहले मकान के प्रवेश द्वार के मुख्य गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया। जब सफल नहीं हुए, तो उन्होंने एक कमरे के साइड में लगी लोहे की जाली को आरी से काटा और खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर सामान चोरी किया। चोरों ने घर में इंटीरियर डेकारेशन, फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया। चोरी होने की सूचना मिलने पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष केसरीचंद भूरा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आनंद भूरा पहुंचे ।

चोरों ने सिगरेट के कश लिए और चिप्स खाई
चोरी की वारदात के बाद मौके पर एक कमरे में चिप्स रेपर, बुझी सिगरेट और एक तौलिया मिला है। इससे लगता है कि चोरों ने वारदात के दौरान सिगरेट के कश लेने के साथ चिप्स भी खाई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*