बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना ने ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत सोशल मीडिया से हथियारों से संबंधित पोस्ट डालने पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ पोस्ट शेयर की गई। पकड़ा गया आरोपी सांवर लाल मेघवाल पुत्र भगवानाराम मेघवाल निवासी जसरासर थाना पुलिस क्षेत्र का है।उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों व हथियारों के साथ विडियो व फोटो अपलोड करने व उनकी पोस्ट व रील को शेयर करने से नवयुवकों को अपराध की तरफ आकर्षित कर दुष्प्रेरित करना जिससे नवयुवकों के सदाचरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है तथा आमजन में भय व्याप्त होता है तथा क्षेत्र की शांति व कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। गिरफ्तार आरोपी का उक्त कृत्य कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।