दंपती ने खुद को बांधकर नहर में लगाई छलांग

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को इंदिरा गांधी नहर में दंपती ने छलांग लगाकर जान दे दी। नहर में छलांग लगाने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। आसपास के लोगों ने दोनों को नहर में गिरते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए गए। फिलहाल पुलिस ने शवों को रावतसर की मोर्चरी में रखवा जांच शुरू कर दी है।

रावतसर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका ने बताया दोपहर करीब 11:30 बजे 35 वर्षीय दंपती ने इंदिरा गांधी नहर के भाखरावाला चक के पास अपनी बाइक को रोककर एक दूसरे को खुद से बांधकर नहर में छलांग लगा दी। मौके पर बाइक और नहर किनारे दंपती की चप्पलें बरामद हुई हैं। इसके बाद दोनों के शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवा कर रावतसर अस्पताल ले गए, जहां दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

नरूका ने बताया के दंपती की पहचान वार्ड 34 बिश्नोई वास निवासी सुरेंद्र और कृष्णा के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी हैं। मृतक सुरेंद्र के भतीजे ने रावतसर थाने में मामला दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने पिछले कुछ समय से पति-पत्नी दोनों के मानसिक परेशान होने की बात का जिक्र किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*