नगर निगम बेड़े में शामिल हुई 2 नई रोड स्वीपर मशीन, महापौर ने दिखाई हरी झंडी, निगम खुद करेगा संचालन

0
बीकानेर बुलेटिन





नगर निगम बीकानेर में हाल ही में भरपूर मात्रा में संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। पूर्व में सीवरेज व्यवस्था की मशीनें,सुपर सकर मशीनें, कॉम्पैक्टर के बाद अब 2 नई रोड स्वीपर मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। आज नगर निगम मुख्य कार्यालय में विधिवत रूप से नई रोड स्वीपर मशीनों को महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आयुक्त गोपालराम बिरड़ा, निगम अधिकारियों और पार्षदों की उपस्थिति में महापौर ने दोनों मशीनों का विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाई।

महापौर ने बताया की हमारी पूरी कोशिश है की निगम को हर तरीके से संसाधन संपन्न किया जावे। लगातार निगम में संसाधन खरीदे जा रहे हैं। पहले जेसीबी और डंपर खरीदे गए और हाल ही में सीवरेज और डसबीन कॉम्पैक्टर आदि मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। जल्द ही फायर ब्रिगेड के नए वाहन भी आ जायेंगे। निगम के पास पहले से 2 रोड स्वीपर मशीन है और 2 नई मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। फिलहाल चारों मशीनों से मुख्य मार्गों और मुख्य बाजारों में स्वीपर करवाई जायेगी तथा दिवाली के मद्देनजर रात्रिकालीन स्वीपिंग का कार्य भी किया जावेगा।

नगर निगम यांत्रिक अधिशाषी अभियंता मुकेश कुमार ने बताया की नई मशीनें मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन है। इन मशीनों में साइड ब्रश के साथ सेंटर ब्रशेज भी लगे हैं जिससे रोड स्विपिंग और भी प्रभावी रूप से की जा सकेगी। इसके अलावा इन मशीनों में सकर भी लगे हैं जिससे सड़क किनारे मिट्टी के बड़े ढेर भी उठाए जा सकेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान पार्षद रामदयाल कछावा,प्रदीप आचार्य,बजरंग सोखल,शिव पंचारिया,भंवरलाल साहू,पुनीत शर्मा,प्रमोद सिंह शेखावत सहित नगर निगम के आला धिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*