गंगाशहर थाना पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ MDMA रखने के आरोप में नोखा में कानपुरा बस्ती निवासी 25 वर्षीय राकेश सारस्वत पुत्र पारसमल सारस्वत को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 11 ग्राम MDMA तथा 20 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी राकेश से मादक पदार्थ लेनदेन के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के साथ एएसआई महावीर प्रताप सिंह, एएसआई रामकरण, हैड कांस्टेबल हेतराम, अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल रामनिवास, महावीर सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही।