सर्दी की दस्तक से पहले ही जिले में चोरों की गैंग ने दस्तक दे दी है। जंहा पहले की तुलना में चोरियों की वारदातें कई गुना बढ़ गई है,और पुलिस की पकड़ से चोर काफी दूर है। बीती रात 10 अक्टूबर को गजनेर थाना क्षेत्र में एक साथ एक ही रात में तीन जगह चोरी की वारदात हुई है। उधर श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण क्षेत्रों 7 घरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
जिसमे चोरों ने दो सोने चांदी की दुकानो सहित एक घर को निशाना बनाकर लाखो के सोने चांदी के जेवरात पार कर लिए है। इस सम्बंध में गजनेर थाने में तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज हुए है। वंही एक ही रात में तीन जगहों पर चोरों की वारदातों से ग्रामीणों में भय है।
गजनेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात को थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों व एक घर मे घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है।
जिसका परिवाद पीड़ित जुगल किशोर सोनी निवासी खारी चारणान, माणक चंद ब्राह्मण निवासी मेघासर व मांगीलाल ब्राह्मण निवासी मेघासर ने थाने में दिया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात चोरों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए है। मामले की जांच थानाधिकारी खुद कर रहे है।मेघासर गांव के सरपंच प्रतिनिधि आसकरण उपाध्याय ने कहा कि चोरी की हो रही इस वारदात से आम लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस जल्द से जल्द इस गैंग का खुलासा करें नहीं तो मजबूरन हमें बीकानेर में एसपी कार्यालय के आगे प्रदर्शन करना पड़ेगा.
इधर श्रीडूंगरगढ़ के गांव कल्याणसर पुराना में मंगलवार रात चोरों ने एक साथ सात घरों में घुसने का प्रयास किया। यहां चोरों ने दो घरों के ताले तोड़ कर लाखों का माल पार किया है और ग्रामीणों में इससे जबरदस्त रोष भर गया है।
सगाई का नारियल भी नहीं छोड़ा, नगदी, गहने, सामान चुराया
गांव में उत्तरादी दिशा की ओर दुसारणा रोड पर स्थित रामकुमार पुत्र भंवरलाल डूडी के घर ताले तोड़ कर चोरों ने लाखों का नुकसान कर दिया है। परिवार बुरी तरह मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहा है। हाल ही में रामकुमार की सगाई हुई सगुन में मिले 51 सौ रूपए बंधा नारियल भी चोरों ने नहीं छोड़ा। रामकुमार मां के साथ अपने ननिहाल जैसलसर में मामा की मदद के लिए ग्वार निकलवाने गया था। पीछे से मंगलवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घर में खेत में काम करने वाले मजदूरों को देने के लिए रखें 55 हजार सहित 61 हजार रूपए नगदी, सोने का टड्डा, बोरया, सांकली, ठुस्सी, चेन, झुमर, कनौती, लुंग, चार जोड़ी चांदी की पायल चोर ले गए। चोरों ने घर का सामान सिलाई मशीन, प्रेस, पानी की मोटर, जरूरी कागजात भी चोरी कर लिए है। रामकुमार ने बुधवार को थाने पहुंच मामला दर्ज करवा पुलिस से सामान बरामद करवाने की मांग की है।