"ज्ञानोत्कर्ष" में हुआ शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 से अधिक शख्सियतों का सम्मान

0
बीकानेर बुलेटिन




ज्ञानायाम के ज्ञान मान सम्मान के अभिनव आयाम "ज्ञानोत्कर्ष" में हुआ शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 से अधिक शख्सियतों का सम्मान 

राजस्थान के कोने कोने से आए शिक्षा से जुड़े व्यक्तित्व

बीकानेर। वॉयस ऑफ़ एज्यूंकेशन "ज्ञानायाम" के माध्यम से प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) एवं उत्कर्ष सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित होटल पाणिग्रहण में आयोजित राज्य स्तरीय एज्यूकेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह "ज्ञानोत्कर्ष" में बीकानेर सहित राजस्थान के कोने कोने से शिक्षा से जुड़ी 300 से अधिक शख्सियतों ने सक्रिय सहभागिता की। इस अवसर पर पांच श्रेणियों विद्या वारिधि, शिक्षा पुरोधा, शिक्षा सारथी, ज्ञान भगीरथ एवं ज्ञान - सेतु के अंतर्गत शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 100 से अधिक शख्सियतों तथा 5 संस्थाओं का सम्मान किया गया। सम्मान स्वरूप ममेंटो, शाल एवं करुणा साहित्य भेंट किये गये। ज्ञान मान सम्मान के इस अभिनव आयोजन के संयोजक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में उदाहरणों के माध्यम से शिक्षा के महत्व को न केवल उजागर किया अपितु सिद्ध भी किया। उन्होंने ज्ञानायाम के शैक्षणिक सरोकारों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को हौंसला मिलता है और अन्य जन उनसे प्रेरणा भी लेते हैं। पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा के इस पावन कार्यक्रम में शामिल होना ही सौभाग्य की बात है। उन्होंने शिक्षकों को अपने दायित्व का पालन समर्पित भाव से करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट, जयपुर के संस्थापक आचार्य मनमोहन विश्वकर्मा ने की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट के आयामों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता संवित् स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज, पूर्व संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, डॉ विजय शंकर आचार्य, सिंथेसिस इंस्टीटयूट के मनोज बजाज, हल्दीराम एज्यूकेशनल सोसाइटी के रमेश कुमार अग्रवाल, डॉ. श्याम अग्रवाल, शिक्षाविद्, लेखक, कवि, स्पीकर डॉ मुकेश मांडण (जोधपुर), जीवेम एज्यूकेशनल सोसाइटी, झुंझुनू के डॉ दिलीप मोदी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), सुनील बोड़ा, ज्ञान विधि पी जी महाविद्यालय के उप प्राचार्य रतन बिश्नोई, टी एन ज्वैलर्स के रेंवत जाखड़ इत्यादि ने भी इस दौरान अपने अपने संबोधन प्रस्तुत किए। गिरिराज खैरीवाल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों व उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए स्वागत संबोधन दिया। इस अवसर पर जादूगर जहाँगीर ने जादूई मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों का स्वागत तिलक व बैज लगाकर किया गया तथा अतिथियों को शाल, करुणा साहित्य एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्ञानायाम के विशेषांक का लोकार्पण शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने किया। इस मौके पर मुकेश पुरोहित ने कामेडी, मिमिक्री और गीत की प्रस्तुति देकर सभी को मोहित कर दिया। नीरज स्वामी ने मनभावन गीत सुनाया तो नवोदित कवयित्री कनक रतनू ने अपनी कविताओं की प्रस्तुतियां देकर दाद लूटी। इस दौरान कार्यक्रम के सहयोगियों होटल पाणिग्रहण के हरिनारायण स्वामी, सिंथेसिस के मनोज बजाज, टी. एन. ज्वैलर्स के रेंवत जाखड़, करुणा इंटरनेशनल के घनश्याम साध, ज्ञान विधि पी जी महाविद्यालय के रतन बिश्नोई, नीशू ग्राफिक आर्ट के रामचंद्र अग्रवाल, मनन प्रोडक्शन के नीतेश शर्मा व संवित् सांउड के आलोक साध को स्मृति चिन्ह, करुणा साहित्य एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने वाले कार्यकर्ताओं सौरभ बजाज, केवलचंद भूरा, ओमदान चारण, शिव कुमार शर्मा, प्रेमसिंह राजपुरोहित, गिरिराज आचार्य, मनोज सिंघला, विनोद सिंह राजपुरोहित, गोविंद जयपाल, रोहिणीकांत खैरीवाल, ज्योति राजपुरोहित, तन्वी जोशी, शुभम आसदेव, सुधांशु सुथार, देवराज जीनगर, महेश बाणिया, लोकेश बाणिया, कपिल बाणिया, विनायक राजपुरोहित, निर्मन्यु राजपुरोहित, अश्लेषा खैरीवाल, राण सिंह राजपुरोहित तथा भंवरी देवी इत्यादि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन भरतपुर के प्रसिद्ध साहित्यकार और शिक्षाविद् रेणुदीप गौड़ ने किया। करुणा इंटरनेशनल संस्था के बीकानेर केंद्र के एज्यूकेशन आफीसर घनश्याम साध ने आभार प्रकट किया। 

इनका हुआ सम्मान

आर एन बजाज, चेयरमैन, आर एन बी ग्लोबल यूनिवर्सिटी, बीकानेर, सूरज रतन सोनी, प्रधानाचार्य, राजकीय बांठिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीनासर, बीकानेर, भारती शर्मा, प्रधानाचार्या, सेठ रावतमल बोथरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर, बीकानेर, सरोज सोलंकी, प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी, बीकानेर, मोहनलाल जीनगर, प्रधानाचार्य, राजकीय सार्दुल स्पोर्ट्स उच माध्यमिक विद्यालय, बीकानेर, योगेश्वर कुमार साध, सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर, विद्या कन्नौजिया, सहायक निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर, ललिता रानी, सहायक निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर, शिव शंकर चौधरी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर, डॉ. प्रशांत बिस्सा, प्राचार्य, नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय, बीकानेर को विद्या वारिधि सम्मान से सम्मानित किया गया। 
डॉ. दिलीप मोदी, चेयरमैन, झुंझुनू एकेडमी, झुंझुनू, मुकेश मांडण, ड्यून वुड्स वर्ल्ड स्कूल, जोधपुर, मनोज कुमार शर्मा "अमन", भूमिजा सीनियर सैकेंडरी स्कूल, झोटवाड़ा, जयपुर, काननाथ भाटी, विद्या भारती, जालौर, अनिल कुमार, सेठ नंदलाल धानुका हर्ष कान्वेंट स्कूल, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, रेणुदीप गौड़, ज्ञान गंगा मदर्स एकेडमी, भरतपुर, भागीरथ मल पचार, बाल भारती विद्यापीठ, सुजानगढ़, चूरू, जयशंकर त्रिवेदी, कृष्णा विद्या मंदिर, पाली, कैलाश आचार्य, अभिनंदन माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर, भारत भूषण कौशिक, सरस्वती बाल निकेतन, हनुमानगढ़ जंक्शन, जितेन्द्र अरोड़ा, पुष्प गोकुल सागर ग्रुप आफ एज्यूकेशन, ब्यावर, अजमेर, तरूण त्रिवेदी, द विवेकानंद एकेडमी, बारोदिया, बांसवाड़ा, लोकेश जैन, प्रिया पब्लिक स्कूल, देवली, टोंक, भगवान स्वरूप शर्मा, सोफिया पब्लिक स्कूल, अलवर, प्रियकांत चौबीसा, शारदा पब्लिक स्कूल, डूंगरपुर, मदनलाल वर्मा, सरस्वती पब्लिक स्कूल, भवानी मंडी, झालावाड़, नरेंद्र कुमावत विशाल एकेडमी, बस्सी, चित्तौड़गढ़, प्रमोद चौधरी, न्यू सरस्वती विद्या निकेतन, धुंआ कला, देवली, टोंक, आनन्द जे थोरी, श्री गणेश विद्या मंदिर, बाड़मेर, निरंजन त्रिवेदी, टैगोर उच्च माध्यमिक विद्यालय, तलवाड़ा, बांसवाड़ा, मृदुला गौड़, ज्ञान गंगा मदर्स एकेडमी, भरतपुर, डॉ. दीपक राज, क्रिएटिव ग्रुप आफ एज्यूकेशन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, डॉ. राजेंद्र कुमार डूडी, प्राचार्य, एमडी बीएड कॉलेज, पल्लू, हनुमानगढ़, दयानंद गेपाला, श्री वागीश्वरी विद्या मंदिर, मारवाड़ मूंडवा, श्रीकृष्ण स्वामी, एमडीएस विद्या निकेतन, 465 आरडी, छतरगढ़, बीकानेर, नारायण बाहेती, लव फर्न लर्न स्कूल, नोखा, बीकानेर, ओमप्रकाश स्वामी, भारती निकेतन, श्रीडूंगरगढ, बीकानेर, मनोहर लाल, महर्षि जसनाथ विद्या मंदिर, बरसिंहसर, राजकुमार कुमार भट्ट, मातृ एवं बाल शिक्षण संघ (बालबाड़ी), गंगाशहर, बीकानेर, रमेश कुमार मोदी, शांति विद्या निकेतन, बीकानेर, बृज भूषण शर्मा, जी आर पब्लिक स्कूल, बीकानेर को शिक्षा पुरोधा सम्मान से नवाजा गया। जागृति त्यागी, सेठ तोलाराम बाफना अकादमी, बीकानेर, महेश कुमार व्यास, वरिष्ठ सहायक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर, सुमन शर्मा, श्री वागीश्वरी कान्वेंट स्कूल, मारवाड़ मूंडवा, नागौर, कांता प्रजापत, कनिष्ठ सहायक, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर, सुनीता साध, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गड़ियाला, धीरज चायल, सीनियर काउंसलर, लेक्चर देखो, बीकानेर, दिनेश उतरेजा, समग्र शिक्षा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बीकानेर, सुनीता सेवग, लायल पब्लिक स्कूल, घड़सीसर, अक्खाराम चौधरी, सृजन भविष्य का, गंगाशहर, बीकानेर, कमल चंद धोबी, श्री गोपेश्वर विद्यापीठ, बीकानेर, हनुमान छींपा, शांति विद्या निकेतन, बीकानेर, नीलकंठ सारस्वत, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोहनपुरा, नोखा, हेमलता जोशी, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुजानदेसर, जुगुनू आचार्य, बीकानेर तथा ख्वाजा हुसैन, नागौर को शिक्षा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया। जगदीश चंद्र,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बरसिंहसर, बीकानेर, छगनाराम कुमावत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारिया बास, श्रीकोलायत, महेश सोलंकी, व्याख्याता, राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर, डॉ. रंजना निर्मल, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शेरेरां, बीकानेर, दूलीचंद भाटी, व्याख्याता, सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय, गंगाशहर, बीकानेर, गिरिराज पटवा, सांता किड्स एकेडमी, चित्तौड़गढ़, संतोष व्यास, व्याख्याता, स्वामी विवेकानंद कॉलेज फॉर प्रोफेशनल स्टडीज, सींथल, बीकानेर, शशि वर्मा, राजस्थान टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, घड़सीसर, बीकानेर, जयपाल सिंह भाटी, सरस्वती आदर्श शिक्षण संस्थान, गुड़ा, श्रीकोलायत, हीरालाल मोटसरा, संस्कार किड्स एकेडमी, लूनकरणसर, खारी, राकेश बिश्नोई, व्याख्याता, ज्ञान विधि पी जी महाविद्यालय, बीकानेर, रूचि गुप्ता, सेठ तोलाराम बाफना अकादमी, गंगाशहर, बीकानेर, अजय सिंह राठौड़, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़, सुनील कुमार त्रिपाठी, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोलायत तथा रूपश्री सिपानी, जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर, मनीष सिरोही, व्याख्याता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेरूणा 
को ज्ञान भगीरथ सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 5 संस्थाओं विद्यार्थी कल्याण ट्रस्ट, जयपुर, प्रज्ञानम, बीकानेर, हल्दीराम एज्यूकेशन सोसाइटी, बीकानेर, महावीर इंटरनेशनल महिला विंग, बीकानेर, डॉ श्याम अग्रवाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल को ज्ञान - सेतु सम्मान से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होने वाली राजकीय मूक बधिर विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती सुनीता गुलाटी तथा वैदिक गणित का नवाचारों के साथ प्रचार प्रसार करने वाली सुप्रिया शर्मा, जोधपुर तथा शिक्षा सेविका रेणु गुजरानी, बीकानेर को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*