जयपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के संबंध में मंगलवार को खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिवालय में बैठक ली। मंत्री खाचरियावास ने बताया कि राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की प्रक्रिया 16 सितम्बर से प्रारम्भ की जा रही है। एनएफएसए की पात्रता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्राप्त आवदेन पत्रों की जांच व समय पर निस्तारण के लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश दिये गये है। आवेदनों का निस्तारण किये जाने लिए उपखण्ड अधिकारियों को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के दौरान कमी पूर्ति के लिए सेंड बैक किये गये आवेदन में आवेदक द्वारा कमी पूर्ति 30 दिवस में किया जाना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजना के आवेदन पत्रों की पूर्ण जांच प्राधिकृत अधिकारी द्वारा की जायेगी तथा आवेदन पत्र पूरी तरह से सही पाये जाने पर ही आवदेक का नाम जोड़नें का निर्णय किया जायेगा। योजना के तहत आवेदनक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजी साक्ष्य या स्वघोषणा पर किसी प्रकार सन्देह होने पर प्राधिकृत अपीलीय अधिकारी विभाग से जांच करा सकेगा और संतुष्ट होने के पश्चात ही नाम जोड़ने की कार्यवाही की जायेगी। बैठक में खाद्य सचिव आशुतोष ऐ.टी. पेडणेकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने वालों के लिए जरूरी खबर
September 14, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags