बीकानेर। जिले के नोखा थाना इलाके में घर के कुंड में एक जने का शव मिला है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय पारसमल ललवानी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अपने घर पर अकेला रहता था । पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया है । मिली जानकारी के अनुसार मृतक की शादी के करीब 6 माह बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी थी । जिसके बाद वह घर पर अकेला ही रहता है । आसपास के लोगो से जानकारी मिली है कि दोपहर करीब दो बजे तक मृतक पारसमल बाहर ही था और लोगों से बातचीत करते हुए घर गया था । इस सम्बंध में मृतक की बहनों की सूचना दे दी गयी है । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।