जिले के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। शव नाल पुल के पास एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला। जिसकी सूचना पर नाल थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किये। विक्रम सिंह चारण ने बताया कि मृतक की पहचान नाल निवासी 20 वर्षीय पवन मेघवाल के रूप में हुई है। जिसके शरीर पर चोट के निशान मिले है। जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है।
पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं, चार पांच संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप किया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। विक्रम सिंह चारण के अनुसार नामजद में पेमासर निवासी चुन्नीलाल व कैलाश मेघवाल है। उन्होंने बताया कि हत्या के कारण अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आये है, लेकिन अब तक की जांच पड़ताल में मामला लड़की से जुड़ा सामने आ रहा है। चारण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। वहीं, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।