बीकानेर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता मंदबुद्धि है। मामला सामने आते ही परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज करया। मामला दर्ज होने के 24 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला बीकानेर के खाजूवाला थाने का है। सीओ अंजुम कायल ने बातया कि आरोपी ने करीब चार-पांच महीने पहले रेप किया था। जब वह गर्भवती हुई तो पता चला। सीओ ने बताया कि पड़ोसी ने घूमते हुए पकड़ लिया और रेप किया। पीड़िता ने इस बारे में अपने परिजनों को शिकायत की लेकिन मंदबुद्धि होने के कारण गंभीरता से नहीं लिया गया। अब अचानक तबीयत खराब होने पर उसका चेकअप करवाया गया। पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। तब लड़की के भाई ने मामला दर्ज करवाया।
खाजूवाला सीओ अंजुम कायल ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवा दिया है। आराेपी को गिरफ्तार कर लिया है और शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में चालान पेश करने की तैयारी में है ताकि आरोपी को अदालत से सजा मिल सके।