बीकानेर पुलिस ने कर दिखाया एक्शन, ये पुलिसिंग वाकई अब भी भरोसा जगाती है, पढ़े खबर

0
बीकानेर बुलेटिन

 



बीकानेर। अगर आपका मोबाइल कभी गुम हुआ है तो वह अब मिल सकता है। बीकानेर के एएसपी सिटी अमित कुमार बुडानिया ने ऐतिहासिक एक्शन लेते हुए 100 गुमशुदा मोबाइल ढूंढ़ निकाले हैं। बीकानेर के लिए यह अपने आपमें ऐतिहासिक कार्यवाही मानी जा रही है। इनमें से कोई भी मोबाइल छीना झपटी या लूट कर ले जाया गया नहीं है। 100 के 100 मोबाइल गुम हुए मोबाइल हैं। अक्सर लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं। जिसकी रिपोर्ट थानों अथवा ई-मित्र पर दर्ज करवाई जाती है।

एसपी योगेश यादव के निर्देश पर एएसपी अमित कुमार व साईबर सैल एक्सपर्ट दीपक यादव ने कड़ी मेहनत करते हुए यह मोबाइल तलाश कर जब्त किए हैं। यह सफलता एक लंबी प्रक्रिया का परिणाम है। अमित कुमार ने मोबाइल की गुमशुदगी रिपोर्ट्स प्राप्त कर, एक एक मोबाइल को ट्रेस आउट करवाना शुरू किया। अक्सर गुम हुआ मोबाइल जिस किसी को मिलता है वह दो चार माह उसे ऑन नहीं करता। बाद में उसका उपयोग शुरू कर देता है। पुलिस ने एक एक मोबाइल को ट्रेस आउट कर उसके उपयोगकर्ता की तलाश कर मोबाइल बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि एएसपी अमित कुमार बुडानिया बड़ी कार्रवाई करने के महारथी माने जाते हैं। वे एक के बाद एक बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दे रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*