बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में आज एक बार फिर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि नाल हादसे में घायल राजश्री थानवी के परिजन और ट्रॉमा सेंटर के स्टाफ के बीच में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौज हुई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। इसी बात की शिकायत को लेकर जब परिजन ट्रॉमा सेंटर के काउंटर पर पहुंचे तो वहां मौजूद स्टाफ से उनकी बहस हो गई। बातचीत इतनी बढ़ी कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। वही ट्रामा सेंटर की इंक्वायरी में कार्यरत दीपक ने बताया कि सुबह से ही काउंटर पर भारी भीड़ थी । मरीज के परिजन आए और बेवजह उनसे गाली गलौज करने लगे मना करने पर परिजन मारपीट पर उतर आए। ट्रोमा सेंटर में कार्यरत स्टाफ ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते आए दिन मरीज के परिजन उनसे उलझते रहते हैं। घटना के विरोध में ट्रामा सेंटर के स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर दिया।
पीबीएम अस्पताल में फिर हुआ हंगामा, ट्रोमा सेंटर के काउंटर क्लोज़
September 10, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags