बीकानेर 12 सितंबर। शहर के समस्त बड़े नालों की सफाई का काम अगले तीन-चार दिनों में मिशन मोड पर किया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शहर के समस्त मुख्य नालों की सफाई के लिए नालों पर स्थित अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नालों की सफाई के लिए निगम द्वारा मिशन मोड पर विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि आमजन स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को सुचारू बनाने के लिए समस्त नालों की साफ सफाई छोटे-छोटे पैकेज में नालों को खोलकर करवाई जाएगी।
जिला ने कहा कि पेचवर्क, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सहित आमजन की सुविधा से जुड़े समस्त कार्य तेजी से पूरे किए जाएं । उन्होंने निगम को बेसहारा पशु धन को गौशाला भिजवाने ,सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती कार्रवाई में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में नये आवेदन लिए जाएं। साथ ही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में भी जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया में और तेजी लाएं। जिला कलक्टर ने सड़क, पानी, बिजली सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य की गुणवत्ता में बनाए रखते हुए समयबद्ध कार्य पूरा करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि निगम पट्टे देने की कार्रवाई में तेजी लाएं । साथ ही लम्पी डिजीज से मृत होने वाले पशुओं का मृत शरीर का समुचित गाइडलाइन के अनुसार निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। सीवरेज से बकाया घरों का कनेक्शन सुनिश्चित करवाने के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बीकेईएसएल शहर के मुख्य मार्गों पर तारों का अंडरग्राउड करने के लिए नगर विकास न्यास के साथ समन्वय करते हुए कार्य करें। उन्होंने यूआईटी के विकास के कार्यों की भी समीक्षा की और कहा कि निर्धारित समय में डीपीआर प्रस्तुत की जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी पंकज शर्मा, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, निगम उपायुक्त सुमन शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।