बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक दंपति अपने घर में अचेत अवस्था में मिले। जिसमें से पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति की सांसे चलने से पुलिस ने तत्काल पति को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि रंगा कॉलोनी में किराये के मकान में रह रहे रावतसर निवासी दीपक छपौला व उसकी पत्नी घर में चारपाई पर अचेत पड़े होने की सूचना पर नयाशहर पुलिस मौके मिली। जिसके बाद सीओ सिटी दीपचंद व थानाधिकारी गोविन्द सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद होने की स्थिति में छत के रास्ते पड़ताल की तो दीपक की सांसे चलने का पता लगने पर पुलिस ने तुरंत दरवाजा तोड़कर घर में घुसे तो देखा दीपक की पत्नी दम तोड़ चुकी है और दीपक की सांसे चल रही है। पुलिस ने दीपक को पीबीएम के लिये रवाना किया और घर में जांच पड़ताल की। एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची और मकान के कौने कौने में जांच कर साक्ष्य जुटाएं। हालांकि पुलिस ने दीपक के होश में आने के बाद ही घटनाक्रम की जानकारी होने की बात कही। लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या का मामला। जानकारी मिली है कि दीपक की चुंगी नाके पर ऑटो पाटर्स की दुकान है और उसकी शादी इस साल अप्रेल में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाकर घटना का पता लगाने में जुटी हुई है।
संदिग्ध अवस्था में पत्नी की मौत, पति पीबीएम अस्पताल में भर्ती
September 13, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags