जिस सेवा से राज्य सरकार मुँह मोड़ चुकी हैं वहीं युवाओं की बेजोड़ सेवा के नमूने भी देखने को मिल रहे हैं, पढ़े पूरी खबर

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गौवंश पर छाए लंपी के संकट के बीच अलग अलग गौभक्तों की बेजोड़ सेवा के नमूने भी देखने को मिल रहे हैं। सेवा की यही भावना लेकर बीकानेर की युवा गौ सेवा समिति व खाटू श्याम गौ सेवा समिति भी लगातार एक माह से दिन रात गौ सेवा में लगी हुई है। संस्थाओं से मिली जानकारी के अनुसार वे गौवंश को दवाइयां, आयुर्वेदिक लड्डू, अनेकों जड़ी बूटियों से निर्मित काढ़ा, स्प्रे, आयुर्वेदिक लेप और चिकित्सकों की व्यवस्था कर रहे हैं। यह सारी व्यवस्थाएं निशुल्क करवाई जा रही है। गौ मालिकों से इसके पैसे नहीं लिए जा रहे। 

इस पुनीत कार्य में धनपत मारु, नवरत्न उपाध्याय, मनीष ओझा, राजकरण विश्नोई, प्रदीप विश्नोई, भजनलाल विश्नोई, रॉयल बन्ना, राकेश नाई, सोमेश नाई, कमल नाई, रोहित सांखला, भगवान, सीताराम उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, कमल विश्नोई, अजीत चौधरी, नवीन टाक, प्रकाश सोनी सहित अनेकों कार्यकर्ता अपना श्रम व समय दे रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*