बीकानेर। बीकानेर में अतिक्रमण के खिलाफ पीले पंजे की कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को नगर निगम के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने वार्ड 40 में शिवबाड़ी मार्ग पर अतिक्रमण के रूप में वहां मौजूद शराब ठेके व चारदीवारी को हटाने की कार्रवाई की है।
यह कार्रवाई निगम के आयुक्त गोपालराम के निर्देश पर उपायुक्त जगमोहन हर्ष के नेतृत्व में की गई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद रहे। जेसीबी की मदद से चारदीवारी व शराब ठेके को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी और राहगीर मौके पर मौजूद रहे।