बीकानेर । दुकानदार द्वारा उधार सामान देने से मना करने पर दुकान में आग लगा देने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में खतुरिया कॉलोनी निवासी प्रताप सिंह पंवार ने जेएनवीसी थाने में महावीर विश्नोई व तीन – चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । घटना मन मंदिर के पास करणी जनरल स्टोर पर 10-11 सितम्बर की रात की है । प्रार्थी ने बताया कि आरोपी महावीर विश्रोई उसकी दुकान में दिन में उधार सामान लेने के लिए आया । जब परिवादी ने उसे उधार सामान देने से मना कर दिया तो आरोपी उसे धमकी देकर चला गया । जिसके बाद आरोपी ने कुछ साथियों के साथ मिलकर आधी रात को उसकी दुकान में आग लगा दी । जिससे उसकी दुकान में रखा काफी सामान जल गया । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।