शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, घर में रखे सात लाख रुपये सहित अन्य सामान जलकर हुआ राख

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के महाजन थाना इलाके में एक मकान में लगी आग में लाखों रूपये व सोने चांदी के जेवर जलकर राख हो गये। जानकारी मिली है कि महाजन के वार्ड संख्या 10 में गुलाम नबी के घर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर में रखे करीब सात लाख रुपये नगदी रखे हुए थे। ये रुपए आग में जलकर राख हो गए। सोने व चांदी के आभूषण भी आग की चपेट में आ गए। वहीं घर में एलईडी सहित फर्नीचर भी जल गया। आगजनी के समय पूरा परिवार खेत में काम कर रहा था। पड़ोसियों ने घर से धुआं देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी। पड़ोसियों ने घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे। भीषण आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया।लोगों ने दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर महाजन सीआई जाब्ता सहित मौके पर पहुंच गए। आगजनी से परिजनों की हालात खराब हों गई ।वहीं महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। गुलाम नबी ने बताया कि घर मे काम के लिए गोपालसर में स्थित खेत को बेचने से सात लाख रुपए की रकम मिली । जो आग में जलकर नष्ट हो गए। वही सोने चांदी के सामान जल गया। आशंका जताई जा रही है कि आग से दस लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*