पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। लूणकरनसर में पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए हैं, जिनका लूणकरनसर के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से बाद में पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पिकअप गाड़ी ओर बाइक की आमने सामने भिड़त हुई। इस दौरान बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए। घायल रेवन्तराम पुत्र बालाराम जाट (32), रिकताराम पुत्र तिलोकाराम (30), अशोक पुत्र पुरखाराम जाट (20) है। तीनों घायल देराजसर गांव के रहने वाले हैं। पिकअप गाड़ी कालू से लूणकरणसर की तरफ आ रही थी। सोमवार देर रात हुई इस घटना के बारे में अब पुलिस की पड़ताल कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर कालू टोल प्लाजा की टीम मौके पर पहुंची ओर टोल की एम्बुलेंस से घायलों को लूणकरणसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया। टाईगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह,राकेश मुंड ने घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनो घायलों को बीकानेर पीबीएम रैफर किया गया हैं। आमने-सामने टक्कर होने के कारण तीनों के पैर में गंभीर चोट आई है। पैर फेक्चर हुआ है।

एक ही बाइक पर तीन सवारी जा रहे थे। जिससे बाइक असंतुलित हो गई, वहीं पिकअप भी सामान्य से तेज गति से सामने से आ रही थी। दोनों ही चालकों की गलती से ये हादसा हुआ लेकिन शुक्र रहा कि तीनों की जान बच गई।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*