जिस मंच पर सीएम अशोक गहलोत ने भाषण दिया, उसी मंच पर कुछ घंटों बाद अश्लीलता के ठुमके लगे, मंत्री खुद लगे व्यवस्था बनाने में

0
बीकानेर बुलेटिन



मंत्री के बेटे के जन्मदिन पर जमकर नाची विदेशी बालाएं


राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बेटे के बर्थडे पर अश्लील डांस करने का मामला सामने आया है। रात 10 बजे तक लड़कियों ने डांस किया। खास बात ये है कि इस दौरान मंत्री गुढ़ा भी मंच पर मौजूद थे। मामला झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में लिबट्री फार्म हाउस का 9 सितंबर का है।

दरअसल, 9 सितंबर को मंत्री गुढ़ा के बेटे शिवम का बर्थडे था। बर्थडे पर बड़ा भोज भी आयोजित किया गया था। भोजन के बाद रात को 8 बजे अश्लील डांस शुरू हुआ। कार्यक्रम में अलग-अलग डांसर्स बुलाई गईं। इनमें विदेशी युवतियां भी मौजूद थीं। कुल 10 युवतियां डांस के लिए बुलाई गईं थी।

बता दें कि शुक्रवार को राजेंद्र सिंह गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा के बर्थडे पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इस दौरान उदयपुरवाटी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह भी किया गया। इसमें विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार दिए गए थे।

मंत्री गुढ़ा का कहना है कि गम का माहौल तो था नहीं, खुशी का माहौल था और किसी समर्थक ने पार्टी बुक कर दी थी। मैं खुद मंच पर गया था, तब लड़कियां डांस रही थी। हजारों की भीड़ एकत्र थी और एकाएक बंद कराने पर भीड़ उग्र हो सकती थी, इसलिए दो-तीन गानों के बाद डांस बंद करवा दिया था।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*