बीकानेर में फिर से दिखेंगी चुस्त दुरुस्त ट्रेफिक लाइटें, न्यास द्वारा ईओआई जारी, जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

0
बीकानेर बुलेटिन



शीघ्र चालू होंगी शहर की इक्कीस ट्रेफिक लाइटें, न्यास द्वारा ईओआई जारी, जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

बीकानेर, 1 सितम्बर। शहर की इक्कीस ट्रेफिक लाइटें शीघ्र ही चालू हो जाएंगी। नगर विकास न्यास द्वारा इनके रख-रखाव और संधारण के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी कर दिया गया है।

जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने गुरुवार को न्यास अधिकारियों के साथ इन पाइंट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था संधारित करने के लिए इन ट्रेफिक पाइंट्स को शीघ्र चालू किया जाए।
जिला कलक्टर ने बताया कि न्यास द्वारा जयपुर जोधपुर बाईपास, हल्दीराम प्याऊ, सोफिया स्कूल, आर्मी गेट, म्यूजियम चौराहा, मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, गोगागेट सर्किल, रानी बाजार सर्किल, रामरतन कोचर सर्किल, जैन कॉलेज तिराहा, श्रीगंगानगर चौराहा पर भीमसेन सर्किल, पंडित धर्मकांटा, जिला परिषद के सामने, कोठारी हॉस्पिटल, पूगल फांटा, मंडी गेट के सामने, करमीसर फांटा, कोटगेट के सामने, सर्किट हाउस और पुलिस लाइन चौराहा सहित कुल 21 स्थानों का चयन किया है। इन स्थानों पर ईओआई के माध्यम से लाइटें लगाई जाएंगी। उन्होंने यह कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

न्यास कॉलोनियों में होगी पानी-बिजली जैसी आधारभूत सुविधाएं

जिला कलक्टर ने न्यास के अशोक नगर, यादवेन्द्र शर्मा चंद्र कॉलोनी, शौकत उस्मानी नगर सहित अन्य कॉलोनियों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इन कॉलोनियों में पानी-बिजली जैसी आधारभूत सुविधाएं हों, इसके मद्देनजर प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने आवासन मंडल की शिवबाड़ी आवासीय योजना में सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए तथा बताया कि हाउसिंग बोर्ड की लगभग 2200 बीघा क्षेत्र में विकसित की जाने वाली इस कॉलोनी में लगभग आठ हजार आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, सहायक अभियंता भव्यदीप, उप आवासन आयुक्त अमित अग्रवाल आवासीय अभियंता आर के मेघवाल, परियोजन अभियंता पीके माथुर साथ रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*