बीकानेर। सेना भर्ती रैली 4 से 26 सितम्बर तक स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह रैली रात्रि 11 बजे से प्रारम्भ होगी।
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि रैली के लिए बीकानेर के 10 हजार 971, चूरू के 16 हजार 912, हनुमानगढ़ के 7 हजार 697, श्रीगंगानगर के 6 हजार 144 तथा झुंझुनूं के 28 हजार 852 सहित कुल 70 हजार 576 युवाओं की भागीदारी रहेगी। इस अवधि में सेना भर्ती स्थल और शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिनांकवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके तहत 4 और 5 सितम्बर को भर्ती प्रवेश द्वार एवं कृषि विश्वविद्यालय के अंदर के क्षेत्र मय स्टेडियम में श्रीगंगानगर जिला कलक्टर द्वारा नामित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अनूपगढ़ प्रियंका तलानिया तथा मुख्य सड़क एवं निकासी द्वार पर श्रीडूंगरगढ़ के तहसीलदार राजवीर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।