निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा गिरा, हादसे में 6 लोग घायल, देखे वीडियो

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। रामपुरा बस्ती एरिया में बन रहा एक पुल रविवार दोपहर अचानक गिर गया। पुल के आसपास काम कर रहे सात लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से निकलने वाली गाडिय़ों के कारण बाधित हो रहे रास्ते को सुचारू करने के लिए पुल बन रहा है। पिछले चार साल से बहुत ही सुस्त चाल से ये पुल बन रहा है। रविवार दोपहर पुल का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ लगा लोहा-सरिया और सपोर्ट में लगाए गए पाइप भी गिर गए। मलबा काफी एरिया में फैलने के कारण आसपास से निकल रहे और वहीं पर काम कर रहे सात लोग घायल हो गए। घायलों को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि शेष छह को सामान्य चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची है। ये सभी यहां काम कर रहे थे और सभी गोरखपुर के रहने वाले हैं।ये पुल राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) की ओर से बन रहा है। इस काम के लिए रेणु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास वर्क ऑर्डर है। पुल में दो तरफ का ट्राफिक डायवर्ट होना है। पुल टी आकार में बन रहा है ताकि दोनों तरफ से लोग पुल पर चढ़ सकें और रास्ता पार कर सके। फिलहाल रेलवे ट्रेक होने के कारण भारी वाहनों को काफी घूमकर आना पड़ता है।


 आरएसआरडीसी बहुत सुस्त गति से यहां काम करवा रहा है। पुल का अधिकांश हिस्सा बन चुका है, लेकिन अंतिम रूप नहीं दिया जा रहा। जो हिस्सा गिरा है, वहां पुल की सड़क का काम अभी बाकी है। इसे ही बनाते समय हादसा हुआ है।​​​​​​नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि शटरिंग सहित कुछ हिस्सा गिरने से वहां काम कर रही लेबर को चोट आई है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।घायलों की पहचान गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय सूरज पुत्र विश्वकर्मा, गोरखपुर निवासी सत्यजीत पुत्र विश्वकर्मा, राजकुमार, 50 वर्षीय प्रहलाद पुत्र रामनारायण, 22 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र संधू, 22 वर्षीय प्रकाश पुत्र श्रीनाथ, 22 वर्षीय कमलेश पुत्र सुभाष व कानासर निवासी 60 वर्षीय जेठादेवी पत्नी नेमाराम के रूप में हुई है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*