बीकानेर।अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नया शहर पुलिस ने की है। पुलिस ने करमीसर रोड़ पर 17 सितम्बर की शाम को करीब सवा पांच बजे यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सूचना के आधार पर मौके पर दो लोगों को रोका और पुछताछ की। पूछताछ में संदिग्ध लगने पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान छींपो के मौहल्ले के रहने वाले जितेन्द्र छींपा और मनोज कुमार सोनी निवासी सिटी कोतवाली के पीछे को 27 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।