बीकानेर। बीकानेर रेल मंडल के फाटक संख्या नं 262 पर एक मोटरसाइकिल के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना तेजी से फैली। जानकारी मिली कि इस हादसे में मोटरसाइकिल घायल हो गए है। तुरंत रेलवे पुलिस और ऑफिसर्स अपनी-अपनी रेस्क्यू टीम लेकर पर दौड़े। थोड़ी ही देर में एम्बुलेंस भी मौके पर आकर खड़ी हो गई। लेकिन सभी ने तब राहत की सांस ली जब उन्हें ये पता लगा कि ये एक मॉक ड्रिल थी। हकीकत में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ था। डिजीवन सुरक्षा कमीश्नर आरपीएफ बीकानेर मंडल संजय बिस ने बताया कि हांलांकि हादसे की सूचना के तुरंत बाद पुलिस, एंबुलेंस व रेलवे का स्टाफ अलर्ट हो गया। संकट और आपदा के समय रेस्क्यू टीमों के रेस्पोंस टाइम को परखने के लिए मॉक ड्रिल की जाती है रेलवे के ने रेलवे की ओर से समय-समय पर स्टाफ व सिविल ऑथरिटी की वर्क स्टाइल को परखा जाता है। इसमें यह देखा जाता हैं कि कहीं जान-माल का नुकसान होता है या रेलवे को कोई नुकसान होता है तो सिविल अथॉरिटी, एंबुलेंस, सिविल पुलिस या संबंधित एजेंसीज, रेलवे की एजेंसीज- एआरटी, एआरएमई कितनी तत्परता से मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में जुटते हैं।
रेलवे फाटक पर बाइक टकराई ट्रेन से 2 लोग हुए घायल, RPF के जवान पहुंचे मौके पर, RPF की मॉक ड्रिल !
September 28, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags