दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर, हादसे में 1 चालक ट्रक में फंसा, जेसीबी की मदद से चालक निकाला बाहर

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।नोखा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बजरी से भरे डंपर , प्याज से भरे ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई । आज सुबह लगभग चार बजे के आसपास यह हादसा हुआ बताया जा रहा है । बुधरो की ढाणी की गोलाई में बजरी से भरे डंपर और प्याज से भरे ट्रक की आमने – सामने की भिड़ंत हो गई है । हादसे में रतनगढ़ निवासी राजू राम नायक की घंटे डंपर में फंसा रहा । डंपर सवार को घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया । घायलों को आमजन एवं पुलिस की मदद से निकलवा कर नोखा के बागड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से गंभीर रूप से घायलों को बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया है । हादसे में घायलों की पहचान अशोक पुत्र खींयाराम जाट , चेनाराम पुत्र खुमाराम जाट , राजू राम पुत्र माला राम नायक के रूप में हुई है । इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर वाहनों की भारी भीड़ लग गई । मौके पर पहुंचे नोखा थाना के एसआई भोलाराम एएसआई गोविंद सिंह , एएसआई श्रवणराम कांस्टेबल पुखराज , भागूराम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*