बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के लिए जहां त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है, वहीं महासचिव के लिए आमने-सामने की टक्कर है। वैसे तो युनिवर्सिटी के अधीन संभाग के सभी कॉलेज के करीब एक लाख स्टूडेंट्स है लेकिन केंपस में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या महज 903 है। ऐसे में इतने ही वोटर युनिवर्सिटी के अध्यक्ष सहित चार पदों के लिए मतदान करेंगे।
MGSU की प्रवक्ता डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए भैराराम जाखड़, भवानी सिंह तंवर और लोकेंद्र प्रताप सिंह के बीच मुकाबला है। वहीं महासचिव के लिए विजयपाल चौधरी और योगेश हर्ष मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए भरत गौड़ और दीपिका शर्मा के बीच सीधी टक्कर है। संयुक्त सचिव के लिए कुलदीप सोनी और वर्षा सैन के बीच टक्कर है।
कैंपस से बाहर हो रहा है प्रचार
युनिवर्सिटी छात्र संघ के दावेदार अब कैंपस से बाहर ही घर घर संपर्क कर रहे हैं। युनिवर्सिटी समय में स्टूडेंट्स एक-दूसरे से मिल रहे हैं लेकिन इसके बाद मतदाताओं के घर तक पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स बीकानेर शहर व आसपास के गांवों से भी है। ऐसे में कई दावेदार गांवों में भी पहुंच रहे हैं। स्टूडेंट्स ने अपने अपने चुनाव कार्यालय तैयार कर लिए हैं, जहां एक-एक स्टूडेंट की डिटेल तैयार की जा रही है। उससे फोन और सोशल मीडिया माध्यमों से संपर्क किया जा रहा है।
एबीवीपी का घर घर प्रचार
एबीवीपी के लोकेंद्र सिंह अध्यक्ष पद के दावेदार हैं और योगेश हर्ष महासचिव पद के लिए केंडिडेट है। दोनों ही उम्मीदवार इन दिनों सींथल, नापासर सहित आसपास के गांवों में दौरा कर रहे हैं। घर घर पहुंचकर वोट मांग रहे हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में जबर्दस्त प्रचार किया जा रहा है। वहीं एनएसयूआई यहां अपने समर्थित प्रत्याशी के लिए वोट मांग रही है।