जिले के नापासर पुलिस थाना क्षेत्र में 34 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी जगदीश पांडार से मिली जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के गांव रामसर की है। जहां 34 वर्षीय भागीरथ पुत्र लूणाराम मेघवाल ने अपने घर में छपरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटनास्थल पर किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला ऐसे में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।