क्रेडिट कार्ड से एक लाख का फर्जीवाड़ा, महिला पहुंची थाने

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में एक महिला को बैंक ने क्रेडिट कार्ड दे दिया, महिला ने उसका उपयोग किया ही नहीं और एक लाख रुपए से ज्यादा रुपए निकल गए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जारी इस क्रेडिट कार्ड के बारे मे बैंक से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नयाशहर थाने में अज्ञात व्यक्ति और SBI के क्रेडिट कार्ड के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

दरअसल, ये घटना पंद्रह जुलाई की है। तब उसने एसबीआई बैंक को सूचना दी, तो बताया गया कि क्रेडिट कार्ड का बीमा हुआ है, ऐसे में रुपए वापस आ जाएंगे। एक महीने बाद भी उसे रुपए वापस नहीं मिले। इस पर कार्ड धारक सुमित्रा पारीक के पति हीरालाल तिवाड़ी ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज करा दिया। इसमें आरोप लगाया है कि उसके कार्ड में एक लाख 91 हजार रुपए की सीमा है। इस कार्ड से चार अलग अलग ट्रांजेक्शन किए गए हैं, जिससे एक लाख 635 रुपए खर्च किए गए। कार्ड धारक सुमित्रा और उनके परिवार के किसी सदस्य ने इसका उपयोग नहीं किया। इस कार्ड से लोकन सोल्यूशन बैंगलुरु को एक और जिनगोय रिवार्डस मुम्बई को तीन बार पेमेंट किया गया।

मामले की छानबीन कर रहे नयाशहर थाने के एएसआई कालूराम ने बताया कि महिला का खाते का इंश्योरेंस हुआ था। एक महीने में भुगतान मिलना था, वो वापस नहीं आने पर मामला दर्ज कराया गया है। इस पूरे मामले में बैंक से पूछताछ करने के साथ ही सुमित्रा पारीक से भी रिकार्ड लिया जा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*